अम्बेडकर जन मोर्चा के कार्यालय कौड़ीराम, बांसगांव मे आज कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ साथियों के सहयोग से मुझे अपने साथियों पर नाज़ है मैं ख़ुद बाहर हूँ तब भी मेरे साथियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन पुरी निष्ठा व ज़िम्मेदारी से किया श्रवण कुमार निराला मुख्य संयोजक अम्बेडकर जन मोर्चा।