सोसाइटी पर सुबह से ही किसानों का ताता लगा यूरिया खाद लेने के लिए
लखीमपुर :मितौली सोसाइटी पर सुबह से ही किसानों का ताता लगा यूरिया खाद लेने के लिए। किसानों ने बताया कई दिनों के बाद आज खाद वितरण हो रही है।जिससे उमड़ी भीड़।अन्य सोसाइटीयों व दुकानों पर यूरिया खाद ना मिलने की वजह लोग हो रहे है परेशान।खाद्य वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी, भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस की मदद लेनी पड़ी।सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। Co कोविड 19 नियमो का नही हो रहा है पालन।किसानों का आरोप है सक्षम लोगो की खाद ट्रालियों में भर कर जा रही है हम लोगो मिलने में दिक्कत हो रही है।
