पत्रकार की दुकान पर आये ग्राहक से बातो ही बातो हुयी हाथा पाई से पत्रकार हुआ लहुलुहान
लखीमपुर : मितौली कोतवाली के क्षेत्र के कस्बा में कस्ता चौकी से 500 मीटर दूरी पर अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठे पत्रकार की दुकान पर आये ग्राहक से बातो ही बातो हुयी हाथा पाई से पत्रकार हुआ लहुलुहान पत्रकार ने बताया कि मैं बहुजन इंडिया 24 एवं दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र के पत्रकार हैं जो हमारी खुद की दुकान कस्ता कस्बे में है।
