मैलानी से लखनऊ व बहराइच की ट्रेन का आवागमन 25 जून से
लखीमपुर खीरी :मैलानी-लखनऊ एवं मैलानी-बहराइच रेल खंड पर कोविड-19 की वजह से पिछले कई दिनों से बंद 3 जोड़ी विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों को रेल विभाग ने 25 जून से चलाने का निर्णय लिया है।इन बंद हुई 3 जोड़ी गाड़ियों में से एक जोड़ी गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल एवं दो जोड़ी गाड़ी का संचालन 29 अप्रैल से बंद कर दिया गया था।बीती 11 जून से मैलानी-गोरखपुर रेलखंड की एकमात्र आरक्षित गाड़ी विशेष गोमती एक्सप्रेस को भी विधिवत संचालित किया जा रहा है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि मैलानी-लखनऊ,बहराइच रूट पर बंद पड़ी गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा है यह गाड़िया अपने पूर्व में निर्धारित समय से चलेगी।
