बाढ़ को लेकर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने गांव गांव जाकर किया जागरूक
- लखीमपुर खीरी:बनबसा से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। निघासन उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता इस विषय में ग्रामवासियों को जागरूक करने पहुंचे। एसडीएम ने ग्रंट नम्बर (12) के मजरे डंडहुआ मझली शारदा नदी के किनारे बसे गांव पहुंचकर सभी ग्रामवासियों को बाढ़ के दृष्टिगत को सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
