ग्राम पंचायत कोटवारा मे शपत ग्रहण करने के बाद खुली बैठक
लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत कोटवारा मे शपत ग्रहण करने के बाद खुली बैठक ग्राम प्रधान सुशील वर्मा व् ग्राम विकास अधिकारी सदस्य की मौजूदगी में खुली बैठक की बैठक में पंचायत के विकास पर चर्चा किया सदस्यो ने अपने वार्ड की समस्याओ को बताया जिसको लेकर ग्राम प्रधान सीक्रेटी ने विश्वास दिया सरकार की समस्त योजनाओ को सही तरीके से आप सब के सामने लाएंगे ग्राम पंचायत की आबादी के अनुशार सदस्यों ने प्रस्ताव रखा की ग्राम पंचायत में बारात घर न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सदस्यों ने गावं मे ख़राब पड़ी नाली व् खड़ंजा को दुरुस्त करने पर चर्चा की ग्राम ने कहा की ग्राम पंचायत में आ रही छोटी छोटी समस्याओ को जल्द पूरी होगी।
