विधायक लखीमपुर मेरी हत्या कराना चाहते है मोहन बाजपेयी ने लगाया आरोप
लखीमपुर खीरी। बसपा नेता व नगरपालिका लखीमपुर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मोहन बजपेयी ने भाजपा नेता व लखीमपुर से विधायक योगेश वर्मा पर हत्या करा देने की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। अपने आवास पर बुलाई प्रेस वार्ता में मोहन ने कहा कि विधायक उनपर कई एफआईआर करवा चुके हैं। ओबीसी व्यक्ति ने फर्जी एससीएसटी प्रमाणपत्र लगा कर उनके खिलाफ एफआईआर कराई। पुलिस ने विधायक के दबाव में तत्काल जेल भेज दिया। सभी धाराओं में सात साल से कम सजा थी। 16 दिन जेल में रहना पड़ा। वादी का पिता पिछड़ा वर्ग विभाग से विवाह अनुदान ले चुका है। फिर भी अधिकारी नही माने और दलित ऐक्ट की धारा लगा दी। मोहन ने कहा कि उनके व उनके परिवार को कुछ हो गया तो विधायक जिम्मेदार होगा।पूरे राजनैतिक जीवन मे मेरे ऊपर एक भी एफआईआर नही है। मेरी मानसिकता ऐसी नही है। आरोप बेबुनियाद है। गलत कृत्य का विरोध करूँगा।योगेश वर्मा सदस्य विधानसभा लखीमपुर जिला खीरी।विधायक लखीमपुर मेरी हत्या कराना चाहते है मोहन बाजपेयी ने लगाया आरोप लखीमपुर खीरी। बसपा नेता व नगरपालिका लखीमपुर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मोहन बाजपेयी ने भाजपा नेता व लखीमपुर से विधायक योगेश वर्मा पर हत्या करा देने की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। अपने आवास पर बुलाई प्रेस वार्ता में मोहन ने कहा कि विधायक उनपर कई एफआईआर करवा चुके हैं। ओबीसी व्यक्ति ने फर्जी एससीएसटी प्रमाणपत्र लगा कर उनके खिलाफ एफआईआर कराई। पुलिस ने विधायक के दबाव में तत्काल जेल भेज दिया। सभी धाराओं में सात साल से कम सजा थी। 16 दिन जेल में रहना पड़ा। वादी का पिता पिछड़ा वर्ग विभाग से विवाह अनुदान ले चुका है। फिर भी अधिकारी नही माने और दलित ऐक्ट की धारा लगा दी। मोहन ने कहा कि उनके व उनके परिवार को कुछ हो गया तो विधायक जिम्मेदार होगा।पूरे राजनैतिक जीवन मे मेरे ऊपर एक भी एफआईआर नही है। मेरी मानसिकता ऐसी नही है। आरोप बेबुनियाद है। गलत कृत्य का विरोध करूँगा।
