मितौली विकासखंड मितौली कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी अधिकतर रहते हैं नदारद
लखीमपुर:मितौली विकासखंड मितौली कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी अधिकतर रहते हैं नदारद पंचायत के लोग ब्लॉक से आवासीय परिसर तक परिवार रजिस्टर नकल आदि कार्य के लिए चक्कर लगाते रहते हैं जब ग्राम पंचायत अधिकारियों को फोन लगाओ तो वह फोन नहीं उठाना मुनासिब समझते हैं अधिकतर ग्राम पंचायत अधिकारियों के फोन रहते हैं स्विच ऑफ इस कार्यशैली से आम जनता का बुरा हाल है बेखौफ ग्राम पंचायत अधिकारियों का आने का समय व दिन निर्धारित नहीं है l
