पलिया कला तहसील क्षेत्र में जारी है जलस्तर बढ़ना नदी किनारे स्थित दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी
लखीमपुर:पलिया कला तहसील क्षेत्र में जारी है जलस्तर बढ़ना नदी किनारे स्थित दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी पलिया भीरा रोड पर स्थित बजाज चीनी मिल के गेट नंबर 2 तक पहुंचा बाढ़ का पानी एक से डेढ़ फीट तक चल रहा है पानी चोपहिया वाहनों का आवागमन जारी दोपहिया वाहनों को हो रही दिक्कत अगर बैराज से छोड़ा गया और पानी तो अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है जलस्तर।
