January 14, 2026

बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर ने किया गबन का प्रयास मैगलगंज


मैगलगंज लखीमपुर खीरी:बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर ने किया गबन का प्रयास मैगलगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर नितेश गुप्ता ने लगभग एक लाख बारह हजार रुपए गबन करने का प्रयास किया पीड़ित व्यापारी के काफी जद्दोजहद करने के बाद आखिर पैसा वापस किया गया ब्रांच मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद व्यापारी को मिला उसका पैसा क्या है पूरा घटनाक्रम कैसे मिला व्यापारी को अपना पैसा कस्बे के व्यापारी विजय ट्रेडर्स के छोटे भाई 10 लाख पचास रुपए सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने गए थे किसी बात को लेकर कैसियर से कहासुनी हो गई नाराज व्यापारी ने अपना पैसा लेकर जाने की बात कही तो गुस्से में व्यापारी की रकम को वापस करते हुए एक लाख बारह हजार दो सो रुपए कम दिए और जल्दी-जल्दी करके भगा दिया व्यापारी दूसरी बैंक में पैसा जमा करने पहुंचा तो वहां पर 200 के 561 नोट कम निकले आनन-फानन में व्यापारी दौड़ कर फिर बैंक ऑफ बड़ौदा आया और कैशियर से पूरी बात कर अपने पैसे वापस मांगे कैशियर ने मानने से साफ इंकार कर दिया काफी देर बहस करने के बाद जब व्यापारी ने प्रकरण की शिकायत ब्रांच मैनेजर से की और सीसीटीवी कैमरा चेक करवाने की बात कही तब खुद को फंसता देख कैसियर नितेश गुप्ता ने व्यापारी को उसकी रकम वापस कर दी व्यापारी ने खरी-खोटी भी सुनाई नितेश गुप्ता मुंह छुपाते नजर आए कैसियर नितेश गुप्ता का आए दिन होता है विवाद मैगलगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच कैसियर नितेश गुप्ता की वजह से विवादित ब्रांच बनती जा रही है आए दिन व्यापारियों को तरह-तरह से परेशान करना एवं कस्टमर से दुर्व्यवहार करना नितेश गुप्ता की आदत में शामिल है मैगलगंज के कई व्यापारी कैशियर नितेश गुप्ता के दुर्व्यवहार का शिकार हो चुके हैं बताते चलें बात-बात पर कैसियर लोगों की धमकी देता है कि मैं गोला का रहने वाला हूं और लोकल में कई रिश्तेदारी है लोगों से तू तड़ाक करके बात करना और छोटी-छोटी बात पर बेज्जती कर देना कैसियर की आदत में शामिल है आखिर ऐसे भ्रष्ट और बदतमीज कैसियर से लोगों को कब निजात मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *