अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस वांछित अभियुक्त था अभियुक्त के कब्जे से एक आदत देसी तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार
लखीमपुर:मितौली पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ढुल द्वारा संपूर्ण जनपद में अपराधों की रोकथाम के क्रम में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मितौली संदीप सिंह एवं थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी के निर्देशन में वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस चौकी प्रभारी मढ़िया बाजार दीपक राय द्वारा पुलिस बल के साथ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ग्राम मोहम्मदपुर निवासी रणधीर उर्फ भूधर पुत्र हीरालाल जोकि धारा 307 504 506 के तहत वांछित अभियुक्त था अभियुक्त के कब्जे से एक आदत देसी तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
