चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने निभाई पिता की भूमिका लखीमपुर खीरी चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने मिसाल कायम कर दी
लखीमपुर :चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने निभाई पिता की भूमिका लखीमपुर खीरी चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने मिसाल कायम कर दी जी हां आप तो बता दें चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी चौकी सिकंदराबाद रहते हैं बधवाई थी राखी भाई होने का फर्ज अदा कर दिया चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी सिकंदराबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हनुमंत लाल तिवारी चाट का ठेला लगाने वाले विमल की 5 पुत्रियां हैं एक बेटा है बेटी b.a. पास जिसकी शादी नहीं होते ही परिवार वालों ने हनुमंत लाल तिवारी को बुलाया चौकी प्रभारी के इस कार्य से क्षेत्र में लोग हनुमंत लाल को दुआएं दे रहे हैं चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी जहां जहां भी रहे वहां वहां अपनी एक पहचान अलग अंदाज में बनाई यही नतीजा है जो आज गरीबों के दिलों में जगह बना चुके हनुमंत लाल तिवारी चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी को देखते ही बहन की आंखों में आंसू आ गए अत्यंत गरीब परिवार की बेटी की शादी का उठाया खर्च तिलक से लेकर शादी तक का उठाया खर्च 24 जून को कोतवाली नीमगांव के सिकंदराबाद पलिया कोतवाली की चौकी मंझगई के इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने कराई शादी।
