DGP मुकुल गोयल ने चार्ज सम्भालने के बाद कहा क्राइम कंट्रोल पुलिस का कर्तव्य है बिना जनता के सहयोग के ये मुमकिन नही
लखनऊ DGP मुकुल गोयल ने चार्ज सम्भालने के बाद कहा क्राइम कंट्रोल पुलिस का कर्तव्य है बिना जनता के सहयोग के ये मुमकिन नही पुलिसकर्मी सीधे जनता से जुड़ें उनसे संवाद करें कभी कभी छोटी घटना बड़ी घटना को जन्म देती है ।कानून व्यवस्था बनाये रखना गम्भीर चुनौती है अधिकारी फील्ड में जाएं जो अच्छा काम करे उन्हें शाबाशी दें जहां कोई कमी हों तो उसे दूर करें ।
