January 13, 2026

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी संस्था द्वारा, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड में लगाया गया नेत्र-शिविर


भोपाल: की जानी मानी संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड मंडीदीप जिला रायसेन मध्यप्रदेश में नेत्र-शिविर का आयोजन किया गया, प्रकाश आई हॉस्पिटल एवं सेवा श्री-नेत्र जांच केंद्र मंडीदीप के डॉक्टर राहुल सेन और नेत्र रोग सहायक विशेषज्ञ सोनम लववंशी, विवेक यादव, सिकंदर बेग, रूपेश सर के द्वारा 160 लोगो का नेत्र-शिविर केम्प में आँखों की जाँच की गई तथा उन्हें उचित मारदर्शन देकर आँखों के इलाज का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ का भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज़ ने सभी लोगो का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहाकि संस्था विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य-शिविर आयोजित करती चली आ रही हैं जिससे अभी तक हज़ारो लोगो ने संस्था द्वारा आयोजित केम्प से लाभ उठाया।इस अवसर पर भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के डिप्टी कमिश्नर कस्टम आई सी डी मंडीदीप क्रांति प्रभात सिंह, आई एस पुलकित कुमार त्रिवेदी कानकर मंडीदीप डिपो प्रबंधक पी जी आर कोल्लूरु अतिरिक्त अधिकारी कानकर की व्यवस्था की देखरेख में सराहनीय प्रयास किया गया।माननीय अजय सक्सेना सहायक अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन में की गई। जितेंद्र वरिष्ठ कार्यपालक कानकर दिनेश कुमार यादव अधिकारी तकनीकी कानकर, मनीष सोनी कानकर वी जी आर कोहली, डी के यादव के साथ काफी संख्या में भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *