January 14, 2026

विकास खंड कुम्भी, गोला में ब्लॉक प्रमुख पद के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विमल वर्मा ने व विकास खंड बिजुआ से श्रीमती नेहा राज ने कराया नामांकन


लखीमपुर गोला:विकास खंड कुम्भी, गोला में ब्लॉक प्रमुख पद के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विमल वर्मा ने व विकास खंड बिजुआ से श्रीमती नेहा राज ने कराया नामांकन विकास खंड कुम्भी(गोला) में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी विमल वर्मा ने व बिजुआ से श्रीमती नेहा राज ने ब्लॉक प्रमुख पद से नामांकन कराया। विकास खंड कुम्भी में कुल 122 व विकास खंड बिजुआ में 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। विमल वर्मा ने नामांकन के दो सेट जमा किये गए जिसमे एक सेट में प्रस्तावक कमाल अहमद, अनुमोदक श्रीमती अनिता देवी तथा दूसरे सेट में प्रस्तावक विनोद कुमार अनुमोदक मंजीत वर्मा बने।लालाहपुर प्रधान जनार्दन गिरि के नेतृत्व में विमल वर्मा ने अपना नामांकन कराया उक्त अवसर पर विश्वनाथ सिंह, आशीष सिंह, रामगुलाम पांडेय, राजेश गिरि, सरताज खान, शहनवाज़ खान, इरफान खान, राम गोपाल, गौरव, विनोद वर्मा, शाहिद खान,पप्पू प्रधान, राम नरेश सिंह उपस्तिथ रहे।बताते चले कि उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आठ जुलाई को नामांकन और 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। इस ऐलान के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई थी।सोमवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी करने के बाद अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 826 पद हैं जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 5, अनुसूचित जाति के लिए 171, पिछड़ी जाति के लिए 223 पद आरक्षित हैं। कुल 75852 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए हैं। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना के लिए तय किया गया है।

विस्तृत कार्यक्रम
नामांकन 8 जुलाई 11 बजे से 3 बजे तक
नामांकन पत्र जांच 8 जुलाई 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक
नाम वापसी 9 जुलाई 11 बजे से 3 बजे तक
मतदान 10 जुलाई 11 बजे से 3 बजे तक
मतगणना 10 जुलाई 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *