पसगवा ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी का पर्चा फाड़ने का आरोप,
लखीमपुर: पसगवा ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी का पर्चा फाड़ने का आरोप,सपा एमएलसी शशांक यादव और नेता क्रांति कुमार से अभद्रता सपा नेता डॉक्टर जुबेर की गाड़ी में की गई तोड़फोड़ आरओ के सामने सौ डेढ़ सौ लोग नामांकन स्थल में घुसकर छीन ले गए पर्चा मोबाइल,पर्स भी लूटने का आरोप पसगवां में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर उपद्रव करने का सपा ने लगाए आरोप,धौरहरा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा रेखा वर्मा की रिश्तेदार शिखा सिंह है पसगवां से भाजपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह के कपड़े फाड़ने मारपीट का लगाया आरोप,अफसरों से भी धक्कामुक्की।
