समाजवादी पार्टी के प्रभारी पूर्व विधायक/मंत्री मा.डॉ.आर.ए.उस्मानी पर फर्जी मुकदमे को लेकर महामहिम राज्यपाल को द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को अखिल भारतीय किसान महासभा ने ज्ञापन सौंपा
लखीमपुर:विधानसभा पलिया,समाजवादी पार्टी के प्रभारी पूर्व विधायक/मंत्री मा.डॉ.आर.ए.उस्मानी पर फर्जी मुकदमे को लेकर महामहिम राज्यपाल को द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक श्री कमलेश राय जी की अध्यक्षता में श्री लल्लन गौड़ प्रधान व प्रदेश सचिव गौड़ सभा में,श्री हाफ़िज़ मोहम्मद अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के जिला सचिव,श्री कादिर शाह,श्री हाफिज मोबीन,श्री राजकपूर,श्री वारिस, श्री निखिल देव सदस्य/सामाजिक कार्यकर्ता,श्री यूसुफ प्रधान/समाजसेवी, श्री लक्ष्मी यादव किसान सभा,श्री नरोत्तम जी किसान सभा,श्री रविशंकर जी किसान सभा सहित सैकड़ों साथियों ने ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा अगर फ़र्जी मुकदमा वापस न लिया गया तो बहुत जल्द समाजवादी साथी बहुत बड़ा आंदोलन करेंगें।इस मौके पर किसान महासभा पलिया के सभी कार्यकर्ता,गौड़ सभा के सभी कार्यकर्ता,सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
