January 14, 2026

बाप बेटे मिलकर नगर निगम के 4 करोड़ का किये हेरा फेरी,मुड़वानी डैम के सौन्दरिकरण में आलोक टीरु के जगह सिद्धार्थ जैन ने कैसे किया सिग्नेचर आरटीआई में होगा खुलासा, नगर निगम में वर्षों से जमे आरके जैन की चर्चा


सिंगरौली: नगर निगम में इन दिनों भारी भ्रष्टाचार चल रहा है आपको बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में मुड़वानी डैम का सौन्दरिकरण लगभग 4 करोड रुपए में किया गया है जो भी सौन्दरिकरण में चार करोड़ का कार्य किया गया है अगर इसकी जांच कर दिया जाए तो जिम्मेदार अधिकारी की बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि इस सौन्दरिकरण में बाप बेटों ने 4 करोड रुपए का बंदरबांट कर दिया है वही जानकारी के मुताबिक उस कार्य में इंजीनियर आलोक टीरु को सिग्नेचर करना चाहिए लेकिन पिता के वर्षों से जमे नगर निगम में अच्छी पैठ जमाने के कारण बेटे नहीं सिग्नेचर मार डाला सारे नियमों को ताक पर रखकर मुड़वानी डैम का सौन्दरिकरण किया गया । जिस मुड़वानी डैम पर चार चांद लगना चाहिए उस डैम के सुंदरता पर 4 करोड़ के वारा न्यारा का काला धब्बा लग गया।

कुछ लोगों ने लगाया है आरटीआई

जानकारी के मुताबिक मुड़वानी डैम के सौन्दरिकरण के पूरे कार्यों पर आरटीआई लग चुकी है कई वर्षों से जमे नगर निगम में आरके जैन की भी चर्चा इन दिनों नगर निगम में जोरों पर चल रहा है आपको बता दें कि नगर निगम में चल रहे कार्यों में अधिकारियों की मोटी कमीशन होने के कारण सारे कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है उसी का भेंट मुड़वानी डैम चढ़ गया इतना ही नहीं बल्कि नियमों को ताक पर रखकर इंजीनियर की जगह नगर निगम में पदस्थ यस डी ओ का बेटा सिग्नेचर किया और बिल पास हो गई।
इनका कहना है
अगर इंजीनियर के जगह कोई अन्य व्यक्ति सिग्नेचर किया है तो इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही होना चाहिए।
पूर्व महापौर नगर निगम प्रेमवती खैरवार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *