January 13, 2026

लखीमपुर खीरी नियम कानून को ताक पर रख पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन कारोबारी राजस्व को लगा रहे भारी चूना


लखीमपुर खीरी नियम कानून को ताक पर रख पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन कारोबारी राजस्व को लगा रहे भारी चूना ।बालू के कारोबारी कृषि कार्य हेतु लिखी ट्रालियों को ओवरलोड भरकर लाते हैं और उसकी 4-5-6 छोटी ट्राली बनाते हैं जबकि नियमानुसार एक कामर्शियल ट्राली के लिए जारी होता है 4 घनमीटर ( यानी 20 कुंतल ) का रवन्ना, और ट्रक के लिए जारी होता है 12 घनमीटर ( यानी 60 कुंतल ) का रवन्ना,बालू के कारोबार से जुड़े एक शख्स ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि जब किसी अधिकारी की सेटिंग नहीं बन पाती है तब वह कृषि कार्य हेतु लिखी बालू से लदी ओवरलोड ट्राली पकड़ने लगते हैं और जब सेटिंग हो जाती है तो सब ट्रालियां ओवरलोड चलने लगती हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *