पुलिस चौकी संसारपुर के माध्यम से रामपाल पुत्र शिवरतन को सूचना मिली की बबलू की लाश वही कार्य स्थल क्षेत्र से चार किलोमीटर की दूरी पर पेड़ से लटकी हुई मिली
जनपद लखीमपुर:थाना मैलानी पुलिस चौकी संसारपुर के ग्राम बगुली मजरा संसारपुर का पीड़ित पिता रामपाल पुत्र शिवरतन लगा रहा गुहार पीड़ित पिता का पुत्र बबलू गांव के ही निवासी अजय पुत्र सेवाराम अंकुश पुत्र कमलेश सुशील पुत्र गंगाराम के साथ में दिनाँक 03-07-2021 को प्रदेश हरियाणा मजदूरी करने गया था जहाँ मीरपुर थाना अबरोहा जिला हिसार हरियाणा में पाइप लाइन का कार्य चल रहा था वहां के ठेकेदार दिलबाग पुत्र अज्ञात के द्वारा रामपाल के पुत्र बबलू को मजदूरी पर लगाया गया जोकि ठेकेदार दिलबाग के ठेके में बबलू व अन्य गांव के कई मजदूरी करने वाले लड़के लगभग 3 वर्ष से कार्य करते है जिससे ठेकेदार का गावं में आना जाना भी था दिनाँक 10-07-2021 को पुलिस चौकी संसारपुर के माध्यम से रामपाल पुत्र शिवरतन को सूचना मिली की बबलू की लाश वही कार्य स्थल क्षेत्र से चार किलोमीटर की दूरी पर पेड़ से लटकी हुई मिली है सूचना पाकर बबलू के पिता रामपाल ने उक्त ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने बताया की हम बब्लू व तुम्हारे गांव के अजय दोनों लोगों को दिनाँक 09-07-2021 को बबलू के घर जाने के लिए भेज दिया था जबकि रामपाल को इससे पहले ठेकेदार द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी और न ही अजय ने कोई सूचना दी। रामपाल का पूर्ण विश्वास है की मेरे पुत्र की मौत में ठेकेदार दिलबाग की भूमिका है। पीड़ित पिता विधायक रोमी साहनी से पूरी घटना बताई विधायक ने अश्वासन दिया की मै पूरी मददत करूँगा जबकि रामपाल बहुत गरीब है लाश लाने के लिए असमर्थ है पीड़ित पिता दर दर भटक रहा है। रामपाल के चार पुत्र थे एक पुत्र की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी थी अतः प्रशासन से गुहार लगा रहा है की मृतक बबलू की लाश को मंगवाने तथा मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराने की कृपा करें।
