सावन के मेले को लेकर मीटिंग सम्पन्न
लखीमपुर:गोला दिनांक 13.07.2021 को सावन मेला की तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ अरविन्द चौरसिया पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ढुल, उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी एस.एन. तिवारी ने भगवान भोलेनाथ मंदिर परिसर, गोकर्ण तीर्थ परिसर, भूतनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उक्त अवसर पर अधिषासी अधिकारी पी.एन.दीक्षित को मेले के सम्बन्ध में आवष्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री चौरसिया ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहेगा।पुलिस अधीक्षक श्री ढुल ने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्ट करते हुए बेरीकेटिंग कराई जाएगी।अधिषासी अधिकारी पीएन दीक्षित ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से मेले को सम्पन्न कराने के लिए तत्पर है और मेले में सफाई, प्रकाश और पानी की समुचित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, श्रीषचंद त्रिपाठी सहित कर्मचारी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
