वित्त विभाग में तबादलों पर अधिकारियों ने जताई नाराजगी
लखनऊ:वित्त विभाग में तबादलों पर अधिकारियों ने जताई नाराजगी काबिल अधिकारियों को साइड लाइन में डाला गया मंत्री और अधिकारियों के चहेतों को दिया दोहरा चार्ज एक पद पर मलाई काट रहे साहब को ‘चढ़ौती’ का मिला ‘प्रसाद’ कानपुर विकास प्राधिकरण समेत एक दर्जन विभागों का अधिकारियों को मिला डबल चार्ज चहेतों को दोहरे मलाईदार पदों पर काबिज करने से अधिकारी नाराज समस्याग्रस्त अधिकारियों के प्रार्थना पत्र कूड़ेदान में फेंके गए सीएम और विभागीय मंत्री के आदेश ‘चढ़ावा’ के आगे बौने।
