जियामऊ में पानी की टँकी पर चढ़ा युवक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गौतमपल्ली क्षेत्र के जियामऊ में एक युवक पानी की टँकी पर चढ़ गया है बताते चले केड़ी दिक्सित नामक युवक टँकी पर चढ़ कर नारेबाजी कर रहा है अपने आप को कांग्रेस का पूर्व बता रहा है युवक, जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व टँकी पर चढ़े युवक ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसको लेकर युवक आज टँकी पर चढ़ कर अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है मौके पर पुलिस प्रशासन लगातार युवक को समझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन युवक अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी कर रहा है।
