आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट में की जिला शांति समिति की बैठक
लखीमपुर खीरी 18 जुलाई 2021 : शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय ढुल ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक की।डीएम ने कोविड की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए बताया कि कुछ राज्यों में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं, जो चिंता का विषय है। जिसका उप्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। जिसके चलते सावन मेले का आयोजन व कावड़ यात्रा नहीं होगी। बकरीद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी बल्कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार लोग गत वर्ष की भांति घरों में नमाज अदा करें।डीएम ने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। बकरीद पर सुबह चार बजे से ही पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वही जनरेटर व ईंधन की भी व्यवस्था रखी जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। डीएम ने सभी को ईद-उल-जुहा (बकरीद) व सावन मास की मुबारकबाद दी। वही अपील की कि अमन चैन के साथ लोग अपने घरों में ही त्यौहार मनाए।एसपी विजय ढुल ने “घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो, यूँ कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये” पंक्तियां पढ़कर बात शुरू की। कोविड की तीसरी लहर दरवाजे पर दस्तक दे रही। इसलिए परहेज व एहतियात जरूरी है। कांवर संघो, मंदिर प्रबंधन ने वार्ता में माना कि सभी त्योहार पूर्व की भांति कोविड गाइडलाइन से घरों में रहकर मनाये जाए। प्रशासन-पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही। मोबाइल में सोशल प्लेटफार्म में लॉक व प्राइवेसी मोड लगाएं। सोशल प्लेटफार्म के कृतिम रिश्तो को छोड़कर असली रिश्तो को सहेजे। यदि कोई बात हो तो प्रशासन व पुलिस के संज्ञान में लाए। कानून में विश्वास रखें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। समाज का सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।बैठक को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में ईओ, नपं खीरी वीरेंद्र यादव ने कुर्बानी अवशेषों के कलेक्शन व उसके डिस्पोजल पर अपनी रणनीति बताइ। एक्सईएन विद्युत प्रदीप वर्मा ने आगामी त्योहारों पर विद्युत आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही। एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह व एसडीएम गोला अखिलेश यादव ने अपने क्षेत्रों में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किए गए इंतजामों, थाना स्तर पर हुई बैठको सहित अपनी रणनीति बताई।बैठक में अशफाक कादरी, हर्ष गुप्ता, विजय वर्मा, डॉ. निमेष शुक्ला, ए.एम. जाफरी, हृदय कांत त्रिपाठी, राजीव पांडेय, कमलेश तिवारी, सिकंदर हुसैन, अमरजीत अजमानी, विपुल सेठ, रिजवान रशीद, पेशेइमाम मो. इसहाक, अजय शुक्ला, एनके मिश्रा व जेपी मिश्रा ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का सफल संचालन अनिल शुक्ला ने किया।बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, सभी एसडीएम-सीओ- अधिशासी अधिकारी, एक्सईएन विद्युत प्रदीप कुमार वर्मा, न्याय सहायक द्वितीय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समाज के प्रबुद्ध एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
