NCL गोरबी बी ब्लॉक की अधिकारियों की मनमानी एवं लापरवाही ब्लॉक बी क्वार्टर नंबर 186 के पीछे दो ट्रक जलाए गए कागजात आखिर सिक्योरिटी लगवा कर क्यों जलवाया रिकार्ड, जरूरी रिकॉर्ड को जलाने की चर्चा
NCL गोरबी बी ब्लॉक की अधिकारियों की मनमानी एवं लापरवाही ब्लॉक बी क्वार्टर नंबर 186 के पीछे दो ट्रक जलाए गए कागजात आखिर सिक्योरिटी लगवा कर क्यों जलवाया रिकार्ड, जरूरी रिकॉर्ड को जलाने की चर्चा
सिंगरौली:NCL कंपनी कि कई ऐसे खबरें सामने आती हैं जिसे जानकर हैरान हो जाते हैं ठीक वैसे ही NCL गोरबी बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 186 के पीछे सिक्योरिटी लगाकर ट्रक को जलाया गया सूत्र का माने तो इन ट्रकों में कई अहम रिकॉर्ड जलाकर नष्ट किया गया आए दिन गोरबी ब्लॉक एनसीएल की चर्चा विवादों में होते ही रहती हैं लेकिन लोगों का कहना है कि अपनी नाकामयाब छुपाने के लिए भारी गोलमाल होने की संभावना है इसलिए जरूरी कागजात को जलाकर नष्ट कर दिया जा रहा है कुछ लोगों ने दबी जुबान बोले पहले इसकी जांच हो कि इन दो ट्रकों में क्या कागज और कहां का था जिसे सिक्योरिटी लगवा कर जलवाया गया और इसमें कौन सी ऐसी रिकॉर्ड था जिसे सिक्योरिटी खड़ा करके आग लगवाया गया।सच्चाई क्या है यह तो एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं लेकिन जो दिख रहा है उससे यह जरूर लग रहा है कि दो ट्रक कागज जलाए गए होंगे इसमें अहम फाइल भी हो सकती है अब देखा यह बाकी होगा कि NCL के अधिकारियों के द्वारा जांच किया जाएगा या नहीं या फिर इसी तरह से कंपनी के अंदर ही भारी गोल माल करते रहेंगे।
