बिजली विभाग की लापरवाही के चलते महिला झुलसी
खीरी बम्हनपुर निघासन क्षेत्र के ग्राम दौलतापुर मैं बिजली के पोल में करंट उतरने के कारण महिला झुलस गई । इसकी सूचना देने के लिए निघासन के पावर हाउस का शिवजी नंबर डायल किया गया शिवजी नंबर स्विच ऑफ बताने के कारण जेई का नंबर लगाया गया और तब जाकर लाइन काटी गई ।निघासन पावर हाउस का हेल्पलाइन नंबर हमेशा रहता है बंद बिजली विभाग की जानकारी या शिकायत के लिए अगर हेल्पलाइन नंबर लगाया जाए तो हमेशा स्विच ऑफ बताता है और जिससे लोगो को लाइन मैन का नंबर का खोज कर लगाना पड़ता है इसके कारण लोगो को बहुत परेशानी होती है।
