पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी टी एन दुबे के नेतृत्व में एसआई श्रीकांत ने अपने दल-बल के साथ क्षेत्र के सभी गांवों में की पैदल गस्त
खीरी:धौरहरा आगामी त्यौहारों के चलते सी ओ टी एन दुबे सक्रिय।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी टी एन दुबे के नेतृत्व में एसआई श्रीकांत ने अपने दल-बल के साथ क्षेत्र के सभी गांवों में की पैदल गस्त। क्षेत्राधिकारी टी एन दुबे ने क्षेत्र के धौराहरा कस्बा रामनगर लाह बड़ी, , कफारा रमिया बेहड आदि गांवों में की पैदल गस्त।आज होने वाले त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) को सौहार्द पूर्ण मनाने की की अपील।कोविड 19 का पालन करते हुए नवाज पढ़ने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित।किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल क्षेत्राधिकारी को सूचना देने की बात कही।साथ ही कोविड 19 के कारण शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर सतर्कता बरतने के साथ ईद उल अजहा (बकरीद) त्यौहार मनाने की अपील की।
