January 13, 2026

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया


लखीमपुर:ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जिले में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ प्रात:काल से ही भ्रमणशील होकर ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। संपूर्ण जनपद में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं मुस्तैदी के परिणामस्वरूप बकरीद की नमाज एवं कुर्बानी सकुशल संपन्न हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *