सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने भाईचारें का त्योहार ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी
लखीमपुर:सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने भाईचारें का त्योहार ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मा.हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व विधायक प्रभारी 144-मोहम्मदी विधानसभा को उनके निवास पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मा. रामपाल यादव जी पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देकर भाईचारे के पैगाम को आगे बढ़ाया।इस मौके पर पशुपतिनाथ शुक्ला जी,रामकुमार यादव जी,संदीप कुमार यादव जी,जितेंद्र यादव जी,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल जी, जेड.ऐ.उस्मानी आदि लोग मौजूद रहे।
