निघासन नगर अध्यक्ष आरिफ खां को पद से हटाये जाने को लेकर कस्बे के लोगों मे काफी आक्रोश
लखीमपुर खीरी: निघासन समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष रामपाल यादव के विरोध मे निघासन के सम्भ्रान्त समाजवादियों ने कस्बे के गोपाल पाण्डेय के आवास पर बैठक कर निघासन नगर अध्यक्ष आरिफ खां को पद से हटाये जाने को लेकर कस्बे के लोगों मे काफी आक्रोश है बैठक मे सभी लोगों ने कहा कि आरिफ खां को पुनः नगर अध्यक्ष बनाया जाये नही तो सभी साथी लखनऊ चल कर मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सामने जिलाअध्यक्ष रामपाल यादव का विरोध दर्ज कराया जायेगा।बैठक मे आसिम घोसी.जलीस अहमद खैरिगढ़.असगर अली .नाजिम खां.माजिद अली पूर्व जिलापंचायत सदस्य. मन्नू भाई सलीमाबाद.असलम बम्हनपुर.नबी हसन.रिहान अहमद.शरीफ अहमद लालपुर.हाजी सुबेदार बरोठा. असलम खां.सफी अहमद .असफाक अहमद.सफीक खां बरौठा.मुरशिद. मोईन अहमद.इन्सान अली झंडी. लेखराम भाष्कर पूर्व प्रधान लुधौरी.सलीम अहमद बंगलहा.इन्तिजाम अली बरौठा.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निसार अहमद.हजरत अली सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
