बसपा शासनकाल में ही सर्व समाज का कल्याण देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी
लखीमपुर खीरी: बसपा शासनकाल में ही सर्व समाज का कल्याण देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी ही देश की ऐसी पार्टी है जिसमें सर्व समाज का कल्याण हो सकता है बसपा ने जब-जब उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है सर्व समाज को उनकी जनसंख्या के आधार पर उनको भागीदारी देने का काम किया है वर्तमान की सरकार दलितों पर ब्राह्मणों पर पिछड़ा समाज पर अत्याचार आयोजन कर रही है यही नहीं बिहार में ब्राह्मणों को यादव से, गुजरात में हिंदुओं को मुसलमानों से, उत्तर प्रदेश में दलितों को ठाकुरों से, लड़वाया गया सिर्फ सत्ता के लिए सरकारी दस्तावेजों के अनुसार प्रत्येक 2 घंटे में एक बलात्कार होता है तो अनुमान लगाया जाए कि साढे 4 साल में तकरीबन 21600 महिलाओं के साथ बलात्कार हुए हैं उत्तर प्रदेश मीडिया जो सच दिखाने का काम करती है उसके घर आई थी भेज दी जाती है तरह तरह की धमकियां दी जाती है जो काम 1975 में इंदिरा गांधी ने किया था वही काम 2021 में बीजेपी कर रही है 2 महीने के पहले के हालात किसी से छिपाए नहीं जा सकते गंगा किनारे मिली लाशें किसानों का आंदोलन शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी महंगाई चरम पर है मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और सरकार चाहती है कि इस को दबाया जाए सरकार कलम और कैमरे पर पाबंदी लगाना चाहती है इस प्रकार की तानाशाही उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है जो कि निंदनीय है हमें देश से प्यार है इसलिए हम सवाल कमजोर से नहीं सरकार से पूछते हैं कि हमने यदि आप को सत्ता में बैठाने का काम किया है तो आप से सवाल करने का भी काम करेंगे अभी आपने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया तो आने वाले वक्त में आपको हम सत्ता से बेदखल करने का भी काम करेंगे विपक्ष की पार्टियां जब दलित सम्मेलन करती हैं तब हमें दर्द नहीं होता जब हम ब्राह्मण सम्मेलन करते हैं तो तुम्हें दर्द होने लगता है क्योंकि आपने ब्राह्मणों को उनके अधिकार नहीं दिए सिर्फ उनका इस्तेमाल करने का काम किया है 2014 के लोकसभा चुनाव में लक्ष्मीकांत बाजपेई जैसे कद्दावर नेता आज हाशिए पर चले गए और आप ब्राह्मणों की बात करते हैं लखनऊ में अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास राष्ट्रपति महोदय द्वारा करवाया गया अच्छा तब होता जब इस समय उद्घाटन होता यह तो आप की राजनीति है पिछला समाज का चेहरा दिखा कर आपने पिछली बार सरकार बना ली और और दलितों के कुछ चाटुकार नेताओं का चेहरा दिखा कर उनके वोट को हथिया लिया अब आपका झूठ चलने वाला नहीं है इतिहास गवाह है कि चंद्र गुप्त मौर्य को सत्ता तक पहुंचाने का काम चाणक्य ब्राह्मण ने ही किया था और मां की सरकार बनाने में भी सतीश चंद्र मिश्रा जी का बहुत बड़ा रोल रहेगा क्योंकि आप दलित और ब्राम्हण मिलकर पिछड़ा समाज को यह बताएंगे कि आप के हितों की बात बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है अन्य पार्टियां सिर्फ आप का इस्तेमाल करके छोड़ देती आप अपने समाज का भला चाहते हो तो सर्व समाज की सरकार बनाकर बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम उत्तर प्रदेश की जनता इस बार करेगी तभी सर्व समाज का कल्याण होगा। एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी 9984840818
