January 14, 2026

कृषि सेक्टर की विभिन्न समितियों की बैठक


लखीमपुर खीरी:नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इसके बाद डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की जिला खाद्य सुरक्षा मिशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी, जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति व उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गठितजनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक ली एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।बैठक में डीएम ने डिस्टिक एग्रीकल्चर एक्शन प्लान की मदवार समीक्षा की व कार्य योजना का अनुमोदन किया। डीएम ने आत्मा योजना की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। डिस्टिक एग्रीकल्चर एक्शन प्लान का ज़िले के कृषि क्षेत्र में एक अलग महत्व व भूमिका है। उन्होंने उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि किए जाने हेतु चर्चा की।उप निदेशक (कृषि) डॉ वाईपी सिंह ने आत्मा योजना के लक्ष्य व उद्देश्य बताएं। उन्होंने कृषकों के फार्मिंग सिस्टम की सभी समस्याओं का निदान कराते हुए समग्र उत्पादन व आय वृद्धि लाकर जीवन स्तर ऊंचा उठाना, कृषि एवं कृषको का सबलीकरण, क्षेत्र विशेष के संसाधन एवं लोगों की मांग आधारित तकनीक सेवा का विकास कृषि प्रबंधन व्यवस्था में समीकरण हेतु कृषक समूहों का गठन सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने आत्मा योजना में ट्रेनिंग फॉर इंटर स्टेट, ट्रेनिंग ऑफ फार्मर विद इन स्टेट ट्रेनिंग ऑफ फार्मर विथ इन डिस्टिक ( ग्राम स्तर एवं केवीके स्तर) एक्स्पोज़र विजिट इंटर स्टेट, एक्स्पोज़र विजिट विद इन डिस्टिक, प्रदर्शन, क्षमता विकास, सीड मनी किसान मेला किसान गोष्ठी फॉर्मर साइंटिस्ट इंटरएक्शन व फार्म स्कूल का मदवार विवरण प्रस्तुत किया।
जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की हुई बैठक। डीएम ने जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने सतही व वर्षा जल संरक्षण, उसके अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए। वर्षा जल का अधिक से अधिक मात्रा में खेत तालाब के माध्यम से संचयन करके सिंचित जल से अधिकाधिक क्षेत्र की सिंचाई कर अधिक उत्पादन प्राप्त किया जाए। उन्होंने मनरेगा योजना से चयनित परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति जानी। उन्होंने राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन कार्यक्रम, खेत तालाब योजना में योजनावार व इकाईवार भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों पर चर्चा की। वही पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत रेन वाटर हारवेस्टिंग एंड लैंड डेवलपमेंट योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति के सचिव भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) राम शिष्ट ने बिंदुवार एवं मदवार योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। डीडी कृषि ने भूमि संरक्षण से संचालित योजनाएं मनरेगा योजना से भूमि सुधार कार्यक्रम, भूमि संरक्षण एवं जल प्रबंधन की आवश्यकता व प्रासंगिकता, जल द्वारा मृदा क्षरण को कम करने की तकनीक, बीहड़ सुधार, जमीन का उपचार, भूमि का समतलीकरण, क्लस्टर चयन प्रक्रिया, कार्यक्रम क्रियान्वयन वित्तीय प्रावधान कृषकों को दी जाने वाली सेवाएं, बागवानी आधारित फसल प्रणाली, पशुधन आधारित फसल प्रणाली, दुधारू पशु आधारित फसल प्रणाली, मत्स्य आधारित फसल प्रणाली, ट्री सिल्वी पॉश्चर फार्मिंग मूल्य संवर्धन ग्रीन हाउस मधुमक्खी पालन,वर्मी कंपोस्ट हरी खाद व योजनाओ की मानिटरिंग पर बिंदुवार जानकारी दी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत।
डीएम ने ली जिला खाद्य सुरक्षा मिशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक
सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में जिला खाद्य सुरक्षा मिशन एक्सक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में डीडी कृषि डॉ वाईपी सिंह ने योजना के उद्देश्य प्रासंगिकता की जानकारी देकर इसे उपयोगी बताया। योजना से कृषकों को अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी दी।डीएम ने जिले में दलहन की फसलों को बढ़ावा देने हेतु फसल पद्धति आधारित धान एवं मसूर का प्रदर्शन, मसूर कस्टम प्रदर्शन,दलहनी बीज एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की रणनीति पर चर्चा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत सभी पात्र किसानों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाए। कृषि आधारित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु:डीएम ने ली जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक
सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गठित जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक ली एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक के आरंभ में जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय कुमार ने जिले में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने पीएम कृषि सिंचाई योजना के उप घटक “पर ड्राप मोर क्राप” माइक्रो इरिगेशन के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति गत वर्षो की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्रगति जानी। उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनुसूचित जाति जनजाति उद्यानिकी विकास (राज्य सेक्टर) योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा की। डीएम ने पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के के विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा की। बैठक में इस वित्तीय वर्ष में संचालित समस्त योजनाओ के कार्यक्रमों में पंजीकृत कृषको हेतु कार्यक्रम क्रियान्वयन का अनुमोदन हुआ।डीएम ने उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं में पंजीकृत कृषको को नियमानुसार अनुदान प्रदान किए जाने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई भी पंजीकृत कृषक अनुदान पाने से वंचित न रह जाए यह सुनिश्चित कराया जाए।
इनकी रही मौजूदगी :उप कृषि निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येंद्र, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) राम शिष्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी (जिला योजना) प्रमोद कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय यादव, सहायक निदेशक रेशम, एडीआईओ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *