विधायक रोमी साहनी भैंस का बच्चा लेकर गरीब धर्मेंद्र भार्गव के घर पहुंचे, पति पत्नी के आंखों में आंसू आ गए
लखीमपुर:विधायक रोमी साहनी भैंस का बच्चा लेकर गरीब धर्मेंद्र भार्गव के घर पहुंचे, पति पत्नी के आंखों में आंसू आ गए। ग्राम संसारपुर के धर्मेन्द्रभार्गव पुत्र राजकरन भार्गव के घर पहुंचे विधायक, पति धर्मेन्द्र व पत्नी माधुरी देवी दोनों रो रहे थे, दो दिन पूर्व धर्मेंद्र भार्गव की भैंस बिजली करंट लगने से मर गई थी परिवार में दो दिनों से कुछ भी नही खाया था संसारपुर के लोगो ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि संसारपुर में धर्मेंद्र भार्गव की भैंस के मर जाने से उसके परिवार में दो दिनों से कुछ नही खाया तो विधायक रोमी साहनी लखनऊ से आ कर एक भैंस व पडडी खरीदी जिसकी कीमत 35000 पैंतीस हजार रुपये है विधायक रोमी साहनी खुद भैंस लेकर धर्मेंद्र भार्गव के घर पहुंच कर भैंस दी।
