January 13, 2026

PM का स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश- मेडिकल कॉलेजों में OBC और गरीबों के आरक्षण का मुद्दा जल्द सुलझाएं


दिल्ली: PM का स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश- मेडिकल कॉलेजों में OBC और गरीबों के आरक्षण का मुद्दा जल्द सुलझाएं। अखिल भारतीय चिकित्सीय शिक्षा क्षेत्र में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग जारी है. खबर के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती शाम एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी तत्काल रूप से आरक्षण के दायरे में लाने की बात कही है. बैठक में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई विभागों के सचिव मौजूद थे.राज्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों में यूजी में 15% और पीजी में 50% सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत आती हैं. इनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण मिलता है, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का प्रावधान नहीं है. खबर है कि समीक्षा बैठक में पीएम ने इच्छा जताई है कि मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा तय मंत्रालयों की तरफ से कोर्ट के बाहर प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाना चाहिए.पीएम मोदी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी आरक्षण लागू करने की बात कही है. पीएम ने मंत्रालय के अधिकारियों से अलग-अलग राज्यों में मेडिकल एजुकेशन को लेकर EWS आरक्षण के मौजूदा हालात की समीक्षा करने के लिए भी कहा है. पीएम ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वो सभी राज्यों से जानकारी प्राप्त करें कि वहां EWS वर्ग के आरक्षण की योजना की स्थिति क्या है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *