निघासन अंजली हॉस्पिटल में एक महिला की ऑपरेशन करने से हुई मौत
खीरी: निघासन अंजली हॉस्पिटल में एक महिला की ऑपरेशन करने से हुई मौत। तहसील निघासन की सिंगाही रोड पर स्थित अंजली हॉस्पिटल का मामला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा बच्चा दोनों की हुई मौत मृतक महिला आरती देवी पत्नी रामू यादव निघासन तहसील के खैरीगढ की निवासी थी।डॉक्टरों की लापरवाही से अक्सर आए दिन होते रहते हैं ऐसे हादसे।जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हॉस्पिटल छोड़कर भागे डॉक्टर व कर्मचारी।दो मौतों के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर हो रहा है बुरा हाल।
