January 13, 2026

हाई स्कूल में आईसीएसई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉप कर पलिया विधानसभा का नाम रोशन वाली भीरा निवासी,विवेकानंद एकेडमी की स्टूडेंट तृषा गोयल को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने किया सम्मानित


लखीमपुर खीरी :-हाई स्कूल में आईसीएसई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉप कर पलिया विधानसभा का नाम रोशन वाली भीरा निवासी,विवेकानंद एकेडमी की स्टूडेंट तृषा गोयल को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने किया सम्मानित। भीरा निवासी श्री गोविंद गोयल की पुत्री तृषा गोयल ने आईसीएसई बोर्ड में हाई स्कूल की परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त कर डिस्ट्रिक्ट टॉप कर अपने शहर भीरा सहित पूरी पलिया विधानसभा का नाम रोशन कर दिया पलिया के भाजपा नेता समाजसेवी रवि गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ बिटिया के घर पहुंचे जहां पर रवि गुप्ता ने बिटिया को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी पलिया विधानसभा वासियों की तरफ से अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं भगवान का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं आशीर्वाद देकर सभी परिवार के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी साथ ही रवि गुप्ता ने बिटिया को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले विवेकानंद अकैडमी स्कूल के एमडी श्री अमनदीप सिंह एवं वाइस प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह को भी अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं स्कूल प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया रवि गुप्ता ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जो भी बच्चे टॉप आए हैं वह उन सभी बच्चों को उनके घर जाकर सम्मानित करने का कार्य करेंगे क्योंकि वह बच्चे और पूरी विधानसभा पलिया उनके लिए परिवार की तरह है बिटिया त्रिशा गोयल ने जो कमाल कर दिखाया है उससे और बच्चे भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे और अपने भविष्य को चमकाने का कार्य करेंगे इस अवसर पर भीरा के युवा समाजसेवी पीयूष अग्रवाल पत्रकार रितेश गुप्ता समाज सेविका तनुजा सिंह कमलनाथ सहित बिटिया का पूरा परिवार मौजूद रहा समाज सेविका श्रीमती तनुजा सिंह ने बिटिया को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *