एक क्लिक पर सामने आ जाएगा विद्यार्थियों का ब्योरा, नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों की तैयार हो रही प्रोफाइल
एक क्लिक पर सामने आ जाएगा विद्यार्थियों का ब्योरा, नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों की तैयार हो रही प्रोफाइल
देश के किसी भी कोने में बच्चा पढ़ रहा है तो उसका समस्त ब्योरा एक क्लिक में सामने होगा। पहली बार कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के हर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार हो रही है, जिसे स्कूल यू-डायस प्लस पर अपलोड करेंगे। सीबीएसई, आइसीएससीई, यूपी बोर्ड हो या फिर संस्कृत बोर्ड सभी को यह कार्य करना होगा। इससे न सिर्फ दो बोर्ड में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं पर नकेल लगेगी बल्कि उसका संपूर्ण विवरण संबंधित स्कूल को उपलब्ध होगा।अब तक यू-डायस प्लस पर बच्चों की संख्या और स्कूल में उपलब्ध संसाधन समेत अन्य ब्योरा अपलोड किए जाते रहे हैं। इस सत्र से पहली बार यह व्यवस्था लागू हो रही है।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जो प्रारूप उपलब्ध कराया है उसके तहत 30 से 35 बिंदुओं पर जानकारी देनी है। इनमें बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर, विद्यार्थी का कोड, पिन कोड, मोबाइल नंबर, अभिभावक का ईमेल आइडी, भाषा, जाति, ईडब्ल्यूएस, राष्ट्रीयता के साथ-साथ कक्षा में छात्र की पिछले साल की उपस्थिति-अनुपस्थिति समेत अन्य जानकारी भी यू-डायस प्लस पर अपलोड करनी है।
