ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा गोला देहात का मजरा अलियापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का लटका मिला एक पेड़ से शव
लखीमपुर खीरी: ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा गोला देहात का मजरा अलियापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का लटका मिला एक पेड़ से शव। थाना गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा गोला देहात का मजरा अलियापुर में संदिग्ध अवस्था मे युवती का शव एक पेड़ से लटकता मिला परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मेरी पुत्री की गांव के ही कुछ युवकों ने हत्या करके पेड़ में दुपट्टे से फंदा लगा कर लटका दिया जब कि परिजनों का कहना है कि हमने अपनी पुत्री को तलाश करने के बाद थाना गोला गोकर्ण नाथ में प्रार्थना पत्र के माध्यम से गायब होने को लेकर अवगत कराया परंतु पुलिस ने एक बार भी हमारी पुत्री की तलाश करना उचित नहीं समझा अगर पुलिस हमारे प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी दर्ज करके तलाश करना चालू कर देती तो आज यह दिन हमें देखना नहीं पड़ता परिजनों ने पुलिस पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुये आप बीती बताइयी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा परंतु पुलिस ने अभी तक पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत नहीं किया।
