राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ,पलिया कला और खंभार खेड़ा चीनी मिल के किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं 10 वर्षों के ब्याज दिये जाने को मा0 हाई कोर्ट इलाहाबाद के हुए आदेश के अनुपालन में दिलाये जाने
लखीमपुर खीरी :- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ,पलिया कला और खंभार खेड़ा चीनी मिल के किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं 10 वर्षों के ब्याज दिये जाने को मा0 हाई कोर्ट इलाहाबाद के हुए आदेश के अनुपालन में दिलाये जाने को लेकर कल 30 जुलाई को संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा अपने साथियों जिले के सलाहकार अजीत सिंह , राजेश कुमार लाला , कमलेश कुमार , रिजवान खान के साथ जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल से की मुलाकात ।पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि बजाज ग्रुप की चीनी मिल गोला ने संगठन के धरना प्रदर्शन पर अपने किते वादे के अनुरूप भुगतान किया है , किन्तु चीनी मिल पलिया कला में लगभग दो माह व्यतीत हो रहे हैं अब तक किसानों के मांगे गये भुगतान को नहीं किया है , इसी प्रकार चीनी मिल खम्भार खेड़ा के किसानों को भी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है। कहा है कि चीनी मिल और गन्ना विभाग मिलीभगत कर गन्ना अधिनियम और हाईकोर्ट / सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उल्लंघन कर किसानों को न ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दे रही है और न ही ब्याज , ब्याज तो दूर उसके आंकड़े तक नहीं दे रही है। श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि गन्ना विभाग एवं सरकार की उदासीनता को लेकर 4 अगस्त को पलिया कला में टैक्टर ट्रैक्टर रोष मार्च को निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और 8 अगस्त को खम्भार खेड़ा में ब्लाक अध्यक्ष स्यामू सिंह के नेतृत्व में किसानों की बैठक कर धरना प्रदर्शन करने पर रूप रेखा तैयार की जाएगी ।
