January 14, 2026

जिले की सभी उचित दर दुकानो पर होगा “अन्न महोत्सव” का आयोजन अन्न महोत्सव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश


लखीमपुर खीरी:जिले की सभी उचित दर दुकानो पर होगा “अन्न महोत्सव” का आयोजन अन्न महोत्सव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 अगस्त को जिलेभर की सभी उचित दर दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन होगा। उक्त आशय की जानकारी डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने दी।अन्न महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सभी एसडीएम व डीएसओ समेत आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी 05 अगस्त को जिले की सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी उचित दर दुकानों पर अन्न महोत्सव का कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। कार्यक्रम में सभी उचित दर दुकानों पर पीएम के संबोधन का सजीव प्रसारण दूरदर्शन के जरिए होगा। सभी उचित दर विक्रेता अपनी दुकानों पर साफ-सफाई व सुसज्जित कराकर 100 कार्डधारकों के बैठने की व्यवस्था कराएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से बैग में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। वहीं अन्य लाभार्थियों को कार्यक्रम के बाद खाद्यान्न का वितरण सुचारू रूप से होगा।डीएम ने निर्देश दिए कि उचित दर दुकानों पर कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी शिक्षामित्र, परिषदीय विद्यालय की एमडीएम प्रभारी मौजूद रहेंगे। वहीं एसडीएम तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ स्तर के अधिकारी व ब्लॉक मिशन मैनेजर भ्रमणसील रहकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएंगे। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि (सांसद, विधायक, जिपं अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख व प्रधान)की उपस्थिति अपेक्षित रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *