धौराहरा मे हरीयाली पर चल रहा धडल्ले से आरा,वन रेंज धौराहरा अपनी तानाशाही पर पेड़ों का कटान
लखीमपुर खीरी:वन रेंज धौराहरा मे हरीयाली पर चल रहा धडल्ले से आरा,वन रेंज धौराहरा अपनी तानाशाही पर पेड़ों का कटान करवा रहा हरीयाली पर चल रहा धडल्ले से आरा हरे भरे पेडों आरा की आवाज नही पहुंच रही, रेंजर साहब व जिले के अन्य अधिकारियों जुम्मेवार पर किसी प्रकार कोई असर नहीं पड़ रहा है ईशा नगर क्षेत्र परसिया गांव में 70 पेड़ हरे भरे आम के 2 दिन पहले ही कटे कटौली में भी कटान हो रहा है धौराहरा कोतवाली क्षेत्र में अमेठी रोड पर भट्ठे के पास चार ट्रक आम की लकड़ी पड़ी हुई है सतीश मिश्रा फॉरेस्ट गार्ड लकी सिंह वन विभाग दरोगा वह जिसका जिसका क्षेत्र लगता है मानने को तैयार नहीं ऐसा हो नही सकता की रेंजर साहब के बिना जानकारी के बराबर कटान चल रहा है जुम्मेवार शासन-प्रशासन कटान को रुकवा पाने मे असमर्थ दिखाई पड़ रहा है लोग ऑक्सीजन की कमी बताते हैं वृक्षारोपण का दिवस होता पूरा देश जानता है लेकिन जब हरे-भरे आम के पेड़ कटते तो शासन प्रशासन क्यों नहीं बोलता धौराहरा वन रेंज की बराबर तानाशाही चल रही है।
