यूपी चुनाव से पहले नीतीश की नाराजगी का जोखिम उठा सकती है बीजेपी
यूपी: चुनाव से पहले नीतीश की नाराजगी का जोखिम उठा सकती है बीजेपी।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत आधार पर जनगणना और पेगासस जासूसी मामले की जांच कराने की मांग उठाई है. नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू एक के बाद एक कई ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं, जो बीजेपी और मोदी सरकार की असहज करते हैं. नीतीश कुमार के बदले सुर के लेकर बीजेपी भले ही आंख दिखा रही है, लेकिन फिलहाल ये तनातनी महज तनातनी तक ही सीमित रहने वाली है।
