आम आदमी पार्टी से उत्तर प्रदेश के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रभारी इंजीनियर इमरान लतीफ़ की मौजूदगी में विधानसभा कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सिद्धार्थनगर:आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ़ की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र आर्य द्वारा बेदौला में आम आदमी पार्टी डुमरियागंज विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।आम आदमी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।विधानसभा कार्यालय पर उद्घाटन के पश्चात् पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने कहा की आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोगों को दिल्ली जैसी फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी शिक्षा, बेहतर इलाज, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आई हैं। आम आदमी पार्टी डुमरियागंज में सड़को, अस्पतालों व स्कूलों की बदत्तर हालत को सुधारने व नफरती और सांप्रदायिक राजनीति को खत्म कर आपसी सौहार्द व भाईचारे को कायम कर विकासपरक राजनीति को स्थापित करने का काम करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र आर्य ने कहा की प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगल राज में तब्दील कर दिया हैं, योगी के जंगल राज में पिछड़ों व दलितों पर अत्याचार की इंतेहा कर दी हैं। सरकार लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही शासन चलाना चाहती है। पर सरकार कान खोलकर यह सुन ले कि यह देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, तानाशाही से नहीं।इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी सूर्या त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष इरम रिज़वी, विधानसभा महासचिव ओम प्रकाश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राम नाथ यादव, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रदेश कोषाध्यक्ष अहसन जमील खान, महिला विधानसभा अध्यक्ष पूजा कुमारी,प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आशीष गुप्ता, युनुस क़ाज़ी, नरसिंह गौतम, मो. सूफियान, राज कुमार सोनी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
