जनहित में एसएसबी गदनिया का पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान युद्ध स्तर पर जारी भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर लगाए
लखीमपुर:जनहित में एसएसबी गदनिया का पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान युद्ध स्तर पर जारी भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर लगाए 1000 पौधे भारत सरकार के आदेश पर एसएसबी 39 वीं वाहिनी गदनिया द्वारा पलिया क्षेत्र में युद्ध स्तर पर जनहित में प्राकृतिक ऑक्सीजन रूपी वृक्षारोपण अभियान युद्धस्तर पर जारी है पलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता के अनुरोध पर रिलायंस पंप से लेकर नगला जाने वाली रोड पर एसएसबि डिप्टी कमांडेंट संजय जी के आदेश एवं एसएसबी इस्पेक्टर अभय यादव की अगुवाई में एसएसबी की पूरी टीम ने 1000 पौधे रोड के दोनों ओर वृक्षारोपण किए आने वाले समय में एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे इस जनहित कार्य से पूरा क्षेत्र हरा भरा नजर आएगा अमृत रूपी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा वृक्षारोपण अभियान में भाजपा मां शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला ,नगला ग्राम प्रधान श्री राम ,विकास बाजपेई ,एवं आकाश गुप्ता ,भी प्रमुखता से मौजूद रहे।
