January 14, 2026

बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि० , खम्भार खेड़ा गन्ना प्रबंधक सुबोध गुप्ता / यूनिट हेड अग्रवाल जी। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर ततार पुर गांव में हुई किसान पंचायत से आप द्वारा किसानों को गुमराह कर भय व्याप्त कर तोड़े जाने को तत्काल रोक लगाने हेतु


लखीमपुर:बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि० , खम्भार खेड़ा गन्ना प्रबंधक सुबोध गुप्ता / यूनिट हेड अग्रवाल जी। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर ततार पुर गांव में हुई किसान पंचायत से आप द्वारा किसानों को गुमराह कर भय व्याप्त कर तोड़े जाने को तत्काल रोक लगाने हेतु पुनः अपील ।राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन श्रीमान जी अवगत हो कि आपकी चीनी मिल के ऊपर पेराई सत्र 2020-21 के खरीदे गन्ने का लगभग 250 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान किसानों का बकाया है , जो भुगतान न किया जाना उ० प्र० गन्ना पूर्ति खरीद विनियम अधिनियम 1953 की धारा 17 एवं शुगर केन कंट्रोल ऑर्डर 1966 के नियम 3 ए में गन्ना खरीद के 14 दिन में भुगतान करने की व्यवस्था का खुला उल्लंघन है जो उ० प्र० वैक्यूम पैन शुगर फैक्ट्रीज लाइसेंस इन आर्डर 1969 की धारा 3 ( 1 ) के अन्तर्गत दिये गये लाइसेंस की धारा 4 का उल्लंघन एवं यह आपराधिक कृत्य भारतीय दण्ड विधान की धारा 418 , 419 , 420 व लाइसेंसी गन्ना आयुक्त राज्य सरकार या शासकीय अधिकारी के आदेश निर्देश का पालन न करना , लाइसेंस इन आर्डर के उपबंध 8 की वर्णित व्यवस्था अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है ।श्रीमान जी सादर अवगत हो कि किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मा० हाईकोर्ट इलाहाबाद ने मय ब्याज सहित दिये जाने के स्पष्ट आदेश किये हैं तथा आदेश में श्रीमान गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने अपना शपथ पत्र दाखिल कर किसानों को ब्याज सहित भुगतान दिये जाने के आदेश दिए हैं ।श्रीमान जी आप द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने से किसानों में रोष व्याप्त है , भुगतान को लेकर किसानों ने 9 अगस्त को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले एक किसान पंचायत कर एक सप्ताह में किसानों के खातों में चीनी मिल द्वारा 100 करोड़ रूपए डाले जाने का निर्णय लिया है। श्रीमान जी यदि किसानों के इस निर्णय को अन्यथा में लिये जाने पर संगठन 23 अगस्त 2021 को आपकी चीनी मिल द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को एवं बकाया पूरा भुगतान की मांग करने को विवश होंगे । श्रीमान जी ज्ञात हो रहा है कि जब से ततारपुर गांव में किसानों ने पंचायत की है आपके क्षेत्रीय अधिकारी गण क्षेत्र के किसानों को गुमराह कर , लाठीचार्ज कराने की धमकी देकर भय पैदा कर डराने की धमकी दी जा रही है , इससे पूर्व भी धमकी व कुछ किसानों को लालच कि तुम्हारा आधा भुगतान कर देंगे , जो यह सब कानून विरुद्ध एवं अपराध है जिसकी आपको फोन से सूचना देकर यह सब न किए जाने का अनुरोध किया था ।महोदय फिर ज्ञात कराना है कि यदि आप द्वारा पूर्व में किसानों पर कराई गई लाठीचार्ज को याद दिलाकर किसानों में भय पैदा किया जा रहा है , चाहे आप अनुरोध समझें या चेतावनी यदि हिम्मत है तो कोरोना महामारी के चलते एवं उपरोक्त गन्ना अधिनियम एवं मा0 हाई कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए परेशान किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किसानों की तय समयावधि के तहत तत्काल भुगतान कर दें अन्यथा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आपकी चीनी मिल के द्वार पर 23 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेगा। यदि किसानों के धरने को रोकने की आपकी बनाई जा रही योजना तो दूर यदि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का एक कार्यकर्ता धरने पर बैठ गया फिर आप तो दूर बजाज की औकात नहीं है जो हटा दे। आपसे एक ही अनुरोध है यदि धरना रोकना चाहते हो फिर मा० हाईकोर्ट इलाहाबाद के किये गये आदेश और आदेश में श्रीमान गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी के लगाये गये शपथ पत्र तथा दिनांक 5 मार्च 2019 को ब्याज सहित भुगतान दिये जाने के आदेश के अनुपालन में तत्काल भुगतान कर दें । और किसानों को गुमराह कर भय पैदा करने पर तत्काल रोक लगा लेअन्यथा हर तरह से निपटने को तैयार हैं ।बस तैयारी करो ।गन्ना प्रबंधक / यूनिट हेड महोदय यह भी सादर अवगत हो कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन कानूनी संगठन है और कानून के दायरे में काम करता है , जिससे धरना प्रदर्शन किसानों की ओर से शांति पूर्ण किया जायेगा , यदि फिर भी चीनी मिल प्रशासन / अधिकारियों की ओर से किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता की गई फिर उसकी समस्त जिम्मेदारी चीनी मिल प्रशासन की होगी ।पटेल श्रीकृष्ण वर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *