January 14, 2026

श्रम प्रवर्तन विभाग अधिकारी ।लेवर इंस्पेक्टर गोलामजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जुनैद अख्तर ने फुल माला पेहनाकर मीठा खिलाकर सुवागत किया


लखीमपुर:18,08,2021को श्रम प्रवर्तन विभाग अधिकारी ।लेवर इंस्पेक्टर। गोला खीरी के आगमन पर उत्तर प्रदेश निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जुनैद अख्तर ने फुल माला पेहनाकर मीठा खिलाकर सुवागत किया इस शुभ अवसर पर मोजुदा कार्य करता जिला महासचिव मो, तुफैल अहमद जैनी जिला कार्य करता सबाउददीन अंसारी व जिला कार्य करता मो, इमरान जिला कार्य करता शिव रतन लाल व कार्य करता मो, इरशाद व गोविंद कुमार व गरीब मजदूर कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरन लाल व संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार व सलाह कार्य मंत्री जगत पाल व समस्त कार्य करता मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *