January 14, 2026

तहसील गोला गोकरण नाथ के क्षेत्र के ग्राम घरधनिया में होती है सरकारी अनाज की खरीद-फरोख्त घरधनिया गांव के विजय कुमार मिश्रा% रामकिशोर मिश्रा गल्ला खरीद का धंधा


लखीमपुर गोला:आपको बताते चलें कि जिला लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकरण नाथ के क्षेत्र के ग्राम घरधनिया में होती है सरकारी अनाज की खरीद-फरोख्त घरधनिया गांव के विजय कुमार मिश्रा% रामकिशोर मिश्रा गल्ला खरीद का धंधा करते हैं गोला सरकारी गोदाम से जो राशन ट्रकों में भरकर घरधनिया ग्राम से होकर गुजरता है उन ट्रकों के चालकों की मिलीभगत से सरकारी अनाज की बोरियां उक्त विजय कुमार के द्वारा पल्ले पर ही गिरवा ली जाती है जिसकी शिकायत सुधीर कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर की जिसका कंप्लेंट नंबर 92115300040626 है जिसकी जांच हैदराबाद थाना इंचार्ज को मिली हलका इंचार्ज आलोक राव ने प्रार्थी से जरिए फोन संपर्क किया और प्रार्थी से अभद्रता पूर्ण बात की और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर गलत आख्या प्रस्तुत की जिसकी कॉपी संलग्न है उक्त विजय कुमार के यहां हैदराबाद थाने की पुलिस का उठना बैठना है और खाना पीना भी होता है इसलिए उसके खिलाफ जांच आख्या सही से नहीं लिखी गई जिला लखीमपुर खीरी में साल 2004 में अरबों रुपए का अनाज घोटाला सामने आया था जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *