थाना कलान पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, 48 घण्टों के अन्दर दो हत्यारों को किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर:अबैध शराब पकडवाने के शक में युवक की पीट पीट कर की थी हत्या व युवक के भाई को किया था घायल,आप को बता दें कि थाना कलान के ग्राम जहानाबाद खमरिया में अवैध शराब पकडवाने के शक में युवक की पीट – पीट कर हत्या व युवक के भाई को जान से मारने की नियत से गम्भीर रुप से घायल कर दिया था,जिस सम्बन्ध में थाना कलान पर मु0अ0सं0 434/21 धारा 147/148/149/302/307/323/504/506 भादवि बनाम 1.रामलडैते पुत्र कन्हई कश्यप 2.दयाराम 3.पृथ्वीराज 4.मनीराम 5.कमलेश 6.अखलेश 7.कुँवरसेन पुत्रगण रामलडैते निवासीगण ग्राम जहानाबाद खमरिया थाना कलान जिला शाहजहाँपुर पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के सम्बन्ध मे कडे निर्देश दिये गये । टीम द्वारा निरंतर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित जगहो पर दबिश दी जाने लगी । इसी दौरान थाना कलान पुलिस टीम द्वारा बजे मुखबिर की सूचना पर आँधीदेई तिराहे से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1.दयाराम 2.कुँवरसेन उर्फ कुंवर सनू पुत्रगण रामलडैते निवासीगण ग्राम जहानाबाद खमरिया थाना कलान जिला शाहजहाँपुर गिरफ्तार किया गया।
