एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत आज अयोध्या दौरे पर
अयोध्या:एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत आज अयोध्या दौरे पर। एडीजी मिल्कीपुर विधानसभा के टिकरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शरीक शकुंतला संजय फाउंडेशन 50 दिव्यांगों को ट्राय साईकल व 50 गरीब मेधावी छात्र छात्राओं को वितरित करेगा साइकिल मुख्य अतिथि के रुप में एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी शैलेश पांडे रहेंगे मौजूद।
