राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बजाज ग्रुप की चीनी मिल खम्भार खेड़ा के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मामला 23 अगस्त को चीनी मिल के समक्ष होगा धरना प्रदर्शन
लखीमपुर:राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बजाज ग्रुप की चीनी मिल खम्भार खेड़ा के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मामला 23 अगस्त को चीनी मिल के समक्ष होगा ” धरना प्रदर्शन। बजाज ग्रुप की चीनी मिल खंभार खेड़ा के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 23 अगस्त को किसानों द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किए जाने वाले धरना प्रदर्शन को चीनी मिल अधिकारियों द्वारा विफल किए जाने की साजिश हुई फेल , चीनी मिल अधिकारियों के गांव में जाने पर किसानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब ।चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक सुबोध गुप्ता ने संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के लिए फोन से भेजा संदेश ।आज दिनांक 20 अगस्त को चीनी मिल गन्ना प्रबंधक सुबोध गुप्ता अपने अधीनस्थों डिप्टी केन जी एम राजेंद्र सिंह , सी डी ओ शैलेन्द्र सिंह , सिक्योरिटी ऑफिसर भदौरिया के साथ गांव तेतारपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के लिए बनी 16 सदस्यीय कमेटी के साथ बैठक कर बकाया गन्ना भुगतान की समस्या का समाधान रखा किंतु चीनअधिकारियों की बात से किसानों को विश्वास नहीं हो रहा है राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बजाज ग्रुप की चीनी मिल खम्भार खेड़ा के केन जी एम सुबोध गुप्ता ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों डिप्टी केन मैनेजर राजेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह , सी डी ओ शैलेन्द्र सिंह , सिक्योरिटी ऑफिसर जहेंद्र सिंह के साथ चीनी मिल क्षेत्र के गांव तेतारपुर में किसान प्रतिनिधियों / राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन को गठित की गई 16 सदस्यीय कमेटी के साथ बैठक कर की गई वार्ता में किसान प्रतिनिधियों ने किसानों और चीनी मिल की सहूलियत को देखते हुए , कि परेशान किसानों को किसी तरह उनके बकाया गन्ना मूल्य भुगतान उनके खातों में पहुंचे को देखते हुए , चीनी मिल केन जी एम के समक्ष अगस्त माह में 75 करोड़ रूपए और अवशेष धनराशि चीनी मिल चालू होने से पहले 3 किस्तों में अदा कर देने का पक्ष रखा । जिसको चीनी मिल अधिकारी दिनांक 23 अगस्त को चीनी मिल के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन में खुले मंच पर कैमरा के समक्ष ऐलान करें और लिखित प्रमाण संगठन को उपलब्ध करावें केन जी एम सुबोध गुप्ता ने कहा है कि चीनी मिल संकट में है पैसा है नहीं व्यवस्था कर भुगतान की इस वार्ता को अपने मैनेजमेंट के समक्ष रखकर भुगतान की समस्या हल कराने का वादा किया है जिसको वह 23 अगस्त को धरना स्थल पर ऐलान करने का भी वादा किया है ।इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान साथी मौके पर मौजूद रहे संगठन चीनी मिल के प्रबंधन पर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता है किंतु यदि चीनी मिल अधिकारी इस वार्ता से मुकरे फिर इलाके के किसान लड़ाई लड़कर अपना बकाया गन्ना भुगतान छीनने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी चीनी मिल अधिकारियों की होगी । बताते चलें कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 23 अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन को विफल करने के लिए किसानों को गुमराह करने , डराने धमकाने व खुशामद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी किंतु इलाके के किसान आर्थिक स्थिति से परेशान उनकी एक बात भी नहीं सुनी अब इस धर्म की लड़ाई में किसानों की ही जीत होगी किसानों को अपने इस हक की लड़ाई लड़े जाने की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन
किसान एकता , जिन्दाबाद ।आपका प्रिय भाई /
पटेल श्रीकृष्ण वर्मा
